तीन युवकों ने दो बार किया किशोरी का अपहरण, एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार - Youths of Vidisha village abducted
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। गंजबासौदा में भावली गांव निवासी किशोरी का इसी गांव में रहने वाले 3 युवकों ने पिछले दिनों अपहरण कर लिया था. जैसे तैसे किशोरी को मुक्त कराकर थाने में शिकायत की गई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा भी. लेकिन दो दिन में छोड़ दिया गया. अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए. छूटने के बाद आरोपियों ने किशोरी का दोबारा अपहरण कर लिया. पुलिस से जब दोबारा इस बात की शिकायत की गई तो फरियादियों को ही भला बुरा कहकर भगा दिया. इसी बात की शिकायत लेकर किशोरी अपने परिजनों के साथ एसपी कर्यालय पहुंची. शिकायत मिलने पर एसपी ने मामले में दोषी पुलिसकर्मियों और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. (Vidisha girl kidnapped)(Girl Complaint to Vidisha SP )