UPSC Exam Result 2021: खंडवा के कार्तिकेय जयसवाल ने इंटरनेट की मदद से नोट्स किए थे तैयार, पहली बार में हासिल की 35 वीं रैंक
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। संघ लोक सेवा आयोग (upsc) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2021 में कार्तिकेय जयसवाल ने 35 वीं रैंक हासिल की है. 2020 में ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद वे खंडवा आ गए, फिर घर पर रहकर ही पढ़ाई पूरी की. रोजाना 15 घंटे पढ़ाई को समय दिया. इस सफलता की जानकारी जैसे ही कार्तिक के परिजनों को मिली उन्होंने एक दूसरे को फोन करके शुभकामनाएं दी. कार्तिक की माताजी ने कार्तिक को तिलक किया और मुंह मीठा करके बेटे को आशीर्वाद प्रदान किया. कार्तिकेय के पिता होटल व्यवसाई हैं और उनकी मां योग इंस्ट्रक्टर शिक्षिका हैं. ( Kartikeya Jaiswal achieve 35th rank in uppsc)
Last Updated : May 31, 2022, 5:07 PM IST