Sheopur News: महिला पार्षद का अनोखा विरोध, वार्ड में नहीं हुई सफाई CMO के दफ्तर के सामने जमा किया कचड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। वार्ड में हो रही गंदगी की सफाई नहीं होने से नाराज महिला पार्षद सोमवार को कचरे और गंदगी को हाथ ठेले में रखकर नगर पालिका जा पहुंचीं. उन्होंने सीएमओ के दफ्तर के दरवाजे पर गंदगी का ढेर लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. महिला पार्षद के इस अनोखे विरोध- प्रदर्शन को देखकर सभी लोग दंग रह गए. नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी भी वहां से भागते नजर आए. श्योपुर के वार्ड 12 की कांग्रेस की पार्षद लक्ष्मी शिवहरे का आरोप है कि, उनके वार्ड में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. जिसे लेकर बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. उनकी मानें तो वह नगर पालिका के सीएमओ से लेकर दूसरे अधिकारी व सफाई दरोगा तक से कई बार सफाई करने के लिए कह चुकी हैं लेकिन, उनकी सुनवाई नहीं की जा रही. इन हालातों में वार्ड वासी उनसे आए दिन वार्ड में हो रही गंदगी की शिकायत करते हैं और नाराजगी भी जता रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने गंदगी और कचरे को चार पहिए के हाथ ठेले में रख कर इस तरह का प्रदर्शन किया है. Unique protest of female councilor in Sheopur, sheopur news, councilors reached municipality by keeping garbage
TAGGED:
sheopur news