Indore Latest News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का छलका दर्द, नशाखोरी को लेकर कही ये बड़ी बातें
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर(Union Minister Kaushal Kishor) के बेटे की नशाखोरी की वजह से मौत गई थी. इसकी वजह से मंत्री अपने बेटे की याद में हर सार्वजनिक कार्यक्रम में लोगों को नशाखोरी रोकने के प्रति अभियान को लेकर जागरुक करते रहते हैं. उन्होंने नशाखोरी को लेकर अभियान भी चला रखा है. लखनऊ के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर की पत्नी भी विधायक हैं. दोनों मिलकर हर युवा को नशाखोरी से बचाने का संकल्प भी दिलवा रहे हैं. आज इंदौर में नगर निगम द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत पत्र विक्रेताओं के सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित हुआ. इसमें संबोधन करते हुए कौशल किशोर ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि गरीब हो या अमीर प्रभावशाली हो या सामान्य हर किसी के बच्चे यदि ध्यान ना दें तो नशाखोरी की लत के शिकार हो जाते हैं (Kaushal Kishor got emotional after remembering his son). इस स्थिति को उन्होंने बखूबी महसूस किया है, इसलिए वे आभार कार्यक्रम में युवाओं को नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान करते नजर आए. उन्होंने आज अपने संबोधन में कहा इंदौर ने स्वच्छता में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है, इसी प्रकार इंदौर को नशा मुक्त शहर भी बनाया जाए, इसके लिए हम सभी संकल्प लें.(drug de addiction campaign in Lucknow)