Ujjain: पुलिस कर्मियों को चकमा देकर कैदी हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस - उज्जैन फरार कैदी की तलाश जारी
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महिदपुर जेल में बंद 3 कैदियों को पूछताछ के लिए नागदा पुलिस नागदा थाने पर लेकर गई थी, नागदा थाने से वापस महिदपुर जेल में कैदियों को छोड़ने जा रहे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर 1 कैदी कालूराम फरार हो गया. इसके बाद दो कैदियों को जेल में बंद किया गया है. मामले को लेकर नागदा पुलिस ने महिदपुर थाने में मामला दर्ज कराया साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है.