Fire in Mahakal Temple: महाकाल मंदिर में फोल्डिंग ब्रिज निर्माण के दौरान लगी आग, तत्काल पाया गया काबू, कोई जनहानि नहीं - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga) में ब्रिज निर्माण के समय चिंगारी उठने से आग लग गई. महाकाल मंदिर में 2 अगस्त को नाग पंचमी को लेकर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए ब्रिज निर्माण किया जा रहा है. ब्रिज के वेल्डिंग कार्य के दौरान चिंगारी सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Mandir) में गिरी और आग बेकाबू हो गई. मौके पर मौजूद तमाम मंदिर समिति के लोग, परिसर में मौजूद पुजारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया. हालांकि चिंगारी लगने से नीचे पड़े सामानों में आग लग गई. जिस समय आग लगी उस समय मंदिर परिसर में कई श्रद्धालु मौजूद थे. गनीमत रही कि कार्य के दौरान उस जगह श्रद्धलुओं का प्रवेश बंद किया था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.(Fire in Mahakal Temple) (Fire in Mahakal Mandir during welding work)