ओडिशी पद्मश्री संजुक्ता पाणिग्रही को श्रद्धांजलि - Odisha News
🎬 Watch Now: Feature Video
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के रवींन्द्र मंडप में ओडिशी पद्मश्री संजुक्ता पाणिग्रही की 75वीं जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन संजुक्ता और रघुनाथ पाणिग्रही सांस्कृतिक विरासत फाउंडेशन और पर्यटन विभाग के सहयोग से किया गया.
बाबू पाणिग्रही ने बताया कि हर साल कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. इस साल कई युवा और बच्चे कलाकार भी शामिल हुए. बाबू पाणिग्रही ने कहा कि ओडिसी नृत्य में सरकार को भी रुचि दिखानी होगी.