'हैंडसम हल्क' महामन को देखकर रोमांचित हुए पर्यटक - हैंडसम हल्क बाघ
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। बांधवगढ़ के विशालकाय हैंडसम हल्क कहलाने वाले महामन को देखकर 19 मार्च की इवनिंग सफारी के पर्यटक रोमांचित हो उठे. बांधवगढ़ में प्रसिद्ध बाघ महामान मेल टाइगर का नाम टेरिटरी महामन डैम के नाम पर रखा गया है. महामन लेजेंडरी शेरनी कनकटी की पहली संतान है. लगभग 4.5 साल का महामान मगधी जोन में गतिशील है और अपनी मां शेरनी कन कटी के जैसे ही टूरिस्ट फ्रेंडली है.