thumbnail

Drone Delivery Medicine इंदौर में हुई दवा की डिलीवरी, टेस्टिंग सफल

By

Published : Sep 15, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 6:01 PM IST

इंदौर। लगातार विकास की ओर अग्रसर इंदौर में अब ड्रोन से सामान डिलीवरी के रास्ते खुल गए हैं. जानी मानी लॉजिस्टिक कंपनी डेलीवेरी ने इंदौर के स्टार्टअप स्कायलेन ड्रोन टेक के साथ मिलकर ड्रोन से दवा डिलीवरी की सफल टेस्टिंग की है. ड्रोन ने 5 किलों दवा का कुछ पल में ही डिलीवरी कर दी. दरअसल यह ट्रायल बिचौली मर्दाना क्षेत्र में किया गया. इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ सिविल एवियेशन, इंदौर एयरपोर्ट, प्रशासन, पुलिस आदि विभागों को जानकारी देकर इस ट्रायल को किया गया. ट्रायल के लिए डिलीवरी द्वारा यह ड्रोन प्रोटोटाइप विकसित किया है. ड्रोन के साथ लगभग 5 किलों वजन की दवाएं रखी गई थी. वर्टीकली ऊपर उड़ने के बाद ड्रोन 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से होरिजेंटली उड़ा. बिचौली मर्दाना के आर 9 क्रिकेट ग्राउंड से ड्रोन ने खेमाना गांव तक उडान भरी जो कि 15 किलोमीटर दूर है. कुछ ही पलों में ड्रोन डिलीवरी पाईंट पर दवा की डिलीवरी कर दी.
Last Updated : Sep 15, 2022, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.