Shivpuri: लिफ्ट के बहाने छेड़छाड़, महिला ने बाइक चालक की चप्पल से की धुनाई, वीडियो हुआ वायरल - शिवपुरी लिफ्ट के बहाने छेड़छाड़
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला एक व्यक्ति की चप्पल से दनादन पिटाई कर रही है. जानकारी के अनुसार, बिलोनी का रहने वाला एक युवक बाइक से नरवर की ओर जा रहा था. इसी दौरान पारागढ़ ग्राम के पास एक महिला ने उससे नरवर तक के लिए लिफ्ट मांगी. परन्तु लिफ्ट के बहाने महिला को नरवर के बजाय चकरामपुर की ओर ले जाने लगा. महिला ने इसका विरोध किया लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी. जिसके बाद महिला चलती बाइक से कूद गई. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर भीड़ एकत्रित हो गई और बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी. नरवर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है.(Shivpuri Beaten Video Viral) (Woman Molested on pretext lift) (Woman beat accused with slippers) (Shivpuri video goes viral)