Shivpuri Traffic Police Action: 'बाप रे बाप...इतनी बड़ी नेम प्लेट', यातायात पुलिस की कार्रवाई का Video देखें - Shivpuri Traffic Police Viral Video
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले में चेकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में यातायात प्रभारी जांच के दौरान "बाप रे बाप..इतनी बड़ी नेम प्लेट..तुमने अपनी कार पर लगा रखी है, कहां के वीवीआईपी हो भाई.?" यह कहते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल जिले में इन दिनों पुलिस महकमा सख्ती के साथ वाहन चेकिंग अभियान में जुटा हुआ है. पुलिस बिना हेलमेट बाइक, बिना सीट बेल्ट के कार और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान बीती रात माधव चौक से गुजर रही एक कार को यातायात प्रभारी ने चेक किया तो कार के आगे नंबर प्लेट के अलावा एक बड़ी नेम प्लेट लगी थी. यातायात प्रभारी ने कार चालक को रोककर नंबर प्लेट को जब्त करने के साथ जुर्माना वसूल किया है. (Shivpuri Traffic Police Action) (Shivpuri Vehicle Checking Campaign) (Traffic Police Seized Car Number Plate) (Shivpuri Video Goes Viral)