Shivpuri Traffic police Action: कार में शराब पीना युवकों को पड़ा भारी, यातायात पुलिस ने क्रेन से उठवा कर थाने भेजी कार - Shivpuri two youth Drinking alcohol sitting in car
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। बायपास पर कार में बैठकर शराब पीना दो युवकों के लिए भारी पड़ गया. मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने कार को क्रेन से उठवा कर यातायात थाना भेज दिया. मामले में यातायात पुलिस ने धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज किया है, घटना शुक्रवार शाम की है. पिछोर के काली पहाड़ी निवासी कार मालिक सोनू गुप्ता अपने एक दोस्त के साथ कार में बैठकर शराब पी रहा था. तभी यहां यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव अपनी टीम के साथ पहुंच गए. जिसे देखकर कार में बैठकर शराब पी रहे दोनों युवक अचंभित होकर शराब की बोतल और गिलास छुपाने लगे, लेकिन यातायात प्रभारी ने कार को जब्त कर थाने पहुंचा दिया है.