Shivpuri: निजी एम्बुलेंस पड़ी भारी! बीच रास्ते में एंबुलेंस रोककर पहले मंगाया पैसा फिर ले गया अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले में एक घायल को हादसे के बाद करैरा के स्वास्थ्य केंद्र से शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था. तभी घायल की हालत गंभीर देखकर बीच रास्ते में एंबुलेंस चालक ने पैसे मांगे. पैसे ना होने के पर चालक ने एंबुलेंस को बीच रास्ते में रोककर पहले पैसा मंगाया, फिर अस्पताल लेकर गया. दरअसल सुरवाया थाना क्षेत्र के डविया गांव का रहने वाला कल्लू आदिवासी बीते शाम अपनी ससुराल शाजापुर बाइक पर सवार होकर जा रहा था. ससुराल पहुंचने से पहले कल्लू बाइक हादसे का शिकार हो गया. राहगीरों ने उसे तत्काल करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया था, जहां रास्ते में निजी एंबुलेंस चालक ने उससे पैसे लिए.