शिवपुरी में हेलमेट कार्रवाई पर पुलिस का Video Viral, बाइक सवार ने कहा- मामा थाना प्रभारी हैं, पुलिस ने चालान काटे बिना छोड़ी बाइक - शिवपुरी पुलिस ने बिना चालान के बाइक छोड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले से एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने हेलमेट चेकिंग के लिए एक बाइक सवार को रोका, तो युवक ने बोला मामा थानेदार हैं. पुलिस ने बिना चालान किए बाइक छोड़ दी. जिसका विडियो वायरल हो रहा है. अमोला थाना पुलिस शिवपुरी-झांसी हाईवे पर हेलमेट चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बिना हेलमेट पहने एक बाइक सवार को पुलिस ने रोक लिया और चालान काटने की बात कही. इस पर बाइक चालक ने कहा, मेरे मामा रामराजा तिवारी पास ही के थाने दिनारा के थानेदार हैं. युवक ने मोबाइल निकाल मामा से पुलिस की बात कराई, जिसके बाद पुलिस ने युवक के बाइक का बिना चालान काटे छोड़ दिया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, अमोला थाना पुलिस ने इस दौरान हेलमेट चेकिंग अभियान के तहत 14 बिना हेलमेट बाइक चालकों के चालान कर जुर्माना वसूला है. (shivpuri police helmet checking) (shivpuri police left bike without challan)