शिवपुरी में कुंए में गिरी नीलगाय का रेस्क्यू, ग्रामीणों ने कड़ूी मशक्कत से निकाला बाहर, देखें वीडियो - एमपी शिवपुरी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी के नरवर और शिवपुरी में दो अलग-अलग जगह नील गाय और गाय के बछड़े का रेस्क्यू किया गया. पहली घटना नरवर थाना क्षेत्र के जुजाई में घटित हुई. जहां कुएं में डूब रही नीलगाय को ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला. दूसरी घटना शिवपुरी के भदैयाकुण्ड के पास स्थित करबला में घटित हुई. जहां एक गाय का बछड़ा 15 फिट नीचे गहरे पानी में गिर गया. जिसे गौरक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर किया. इसके बाद बछड़े को कांजी हाऊस ले जाकर उसका उपचार किया गया. (rescued cow calf in MP) (Shivpuri cow rescue) (villagers rescued cow calf in MP)