Shivpuri : मड़ीखेड़ा डैम में अज्ञात लोगों ने 20 से 25 गायों को फेंका, Video Viral
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई नदी नाले उफान पर हैं. जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित मड़ीखेड़ा डैम ओवरफ्लो कर रहा है. इस बीच कुछ अज्ञात लोगों ने लगभग 20 से 25 आवारा गायों को फेंक दिया. तेज बहाव के कारण गाय ऊंचाई से गिरी और बहती चली गईं. मड़ीखेड़ा डैम के पास वन भूमि की जमीन में कुछ गाय बैठी हुई थीं. अज्ञात लोगों ने डंडों से मार मारकर पानी की तरफ पटक दिया. गायों ने पानी से निकलकर भागने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने भागने नहीं दिया. इस मामले को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. बजरंग दल ने घटना को अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि, इस वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. (shivpuri 25 cow thrown in madikheda dam) (madikheda dam shivpuri) (shivpuri 25 cow thrown in dam)