जर्जर हालत में कूनो सायफन पुल: दरार से नहीं थम रहा पानी का रिसाव, वाहन चालकों को सता रहा डर
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। चंबल मुख्य दाहिनी नहर के तहत वीरपुर के पास कूनो सायफन बनाया गया है, जिसमें पाइप वाली नहर में होकर पानी को मुरैना तक भेजा जाता है. इसी बीच कूनो नदी के ऊपर से जा रही ये नहर डैमेज हो गई है, जिससे लगातार एक माह से रिसाव के साथ पानी बाहर निकल रहा है. अब यह रिसाव और तेज हो गया है, जिसकी वजह से न सिर्फ पुल से गुजरने वाले वाहनों पर प्रेशर से नहर का पानी गिर रहा है, बल्कि पुल भी क्षतिग्रस्त हो रहा है. ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को पुल के टूटने का डर बना हुआ है. यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों द्वारा सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार शिकायत भी की गई है, फिर भी जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. फिलहाल ऐसे में वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. (sheopur water leak from kuno siphon bridge)