Harsh Firing: सिवनी में शादी की खुशी में रिवाल्वर से किया फायर,वीडियो वायरल - Seoni firing Viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। शादी समारोह के दौरान अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग (Seoni film style Harsh firing) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Seoni firing Viral video) से जुड़ा घटनाक्रम लगभग एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि, हर्ष फायरिंग पर रोक के बावजूद फिल्मी स्टाइल में कैसे दनादन फायरिंग की जा रही है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लखनादौन एसडीओपी से शिकायत भी की गई है. इसके वाबजूद अब तक पुलिस इस घटना को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है.