Sehore में स्वयंभू चिंतामन मंदिर में गणेश प्रतिमा का हर दिन बदलता है स्वरूप, भक्त ऐसे मांगते हैं मन्नत - Sehore Ganesh idols appearance changes every day
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्वयंभू श्री चिंतामन गणेश मंदिर देशभर में अपनी ख्याति और भक्तों की अटूट आस्था को लेकर पहचाना जाता है. यहां गणेश प्रतिमा का हर दिन स्वरूप बदलता है. स्वयंभू श्री चिंतामन गणेश भगवान की देश में 4 प्रतिमाएं हैं. इनमें से एक रणथंभौर, सवाई माधोपुर (राजस्थान), दूसरी उज्जैन स्थित अवंतिका, तीसरी गुजरात में सिद्धपुर और चौथी सीहोर में सिद्धनाथ गणेश मंदिर में विराजित हैं. यहां साल भर लाखों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने आते हैं. इतिहासविदों की माने तो श्रद्धालु भगवान गणेश के सामने अपनी मन्नत के लिए मंदिर की दीवार पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं. मन्नत पूर्ण होने के बाद सीधा स्वास्तिक बनाते हैं.