सीहोर के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन, नर्मदापुरम से बीके सुनीता दीदी हुईं शामिल - चैतन्य झांकी का सलकनपुर देवी धाम में आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के धार्मिक प्रभाग के सलकनपुर देवी धाम में चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी, चैतन्य नौ देवियों की झांकी, प्रोजेक्टर शो, नृत्य कला विभिन्न कार्यक्रम हुए. सोमवार को महा आरती का आयोजन किया गया था, जिसमें नर्मदापुरम से बीके सुनीता दीदी आईं. चैतन्य देवियों की झांकी के माध्यम से देवियों के आध्यात्मिक शक्तियों का रहस्य और उनके नौ स्वरूपों पर प्रकाश दीदी ने डाला. उन्होंने चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से राजयोग के विषय पर समझाया कि कैसे हम अपने जीवन को राजयोग के द्वारा तनावमुक्त सुखमय जीवन बना सकते हैं. prajapita brahma kumaris ishwariya university, salkanpur devi dham sehore, chaitanya jhanki organized salkanpur devi dham