MP Historical Tample: सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर की दीवार पर मन्नत के लिए श्रद्धालु बनाते हैं उल्टा स्वास्तिक, जानें पौराणिक इतिहास - MP news
🎬 Watch Now: Feature Video
चिंतामन सिद्ध भगवान गणेश की चार में से एक प्रतिमा सीहोर में विराजित हैं. जहां साल भर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है. एक मान्यता के अनुसार श्रद्धालु भगवान गणेश के सामने अपनी मन्नत के लिए मंदिर की दीवार पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं और मन्नत पूर्ण होने के बाद सीधा स्वास्तिक बनाते हैं. यहां प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के दौरान दस दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस मंदिर का पौराणिक इतिहास सम्राट विक्रमादित्य से जुड़ा हुआ है. जिन्होने इस मंदिर का निर्माण कराया था. चिंतामन सिद्ध भगवान गणेश की एक प्रतिमा रणथंभौर सवाई माधोपुर राजस्थान, दूसरी उज्जैन स्थित अवन्तिका, तीसरी गुजरात में सिद्धपुर और चौथी सीहोर में चिंतामन गणेश मंदिर में विराजित हैं. (mp historical tample) (sehore ganesh mandir) (ganesh mandir in mp)