Sehore Forest Department Action: कार से हो रहा था सागौन की अवैध सिल्लियां का परिवहन, तभी पहुंच गई वन विभाग की टीम - सीहोर कार से सागौन बरामद
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। बुदनी के माना इलाके में वन विभाग की टीम ने एक कार से अवैध रूप से रखी सागौन की सिल्लियां बरामद की हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को वन विभाग टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद संग की कार से सागौन की लकड़ियों की तस्करी हो रही है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम को देखकर कार ड्राइवर ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी, आगे जाकर कार डिवाइडर से टकरा गई. वन विभाग की टीम ने कार की तलाशी ली, जहां सागौन की सिल्लियां रखी मिलीं. टीम ने वाहन और लकड़ियों को जब्त कर लिया है. (Sehore Forest Department Action) (Teak Woods Recovered From Car) (ak Woods Recovered in Sehore)