सतना में सिलेंडर देने आई थी गाड़ी, बैक करने के दौरान पीछे बैठी बुजुर्ग महिला को कुचला, मौत - सतना वाहन पलटा
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्यप्रदेश के सतना में घरेलू गैस सिलेंडर से भरा तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गया. जिससे सड़क किनारे बैठी भिक्षा मांगने वाली एक वृद्ध गरीब महिला की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर कोलगवां पुलिस मौके पर पहुंच गई. घरेलू सिलेंडर लोड पिकअप ऑटो को जब्त कर लिया. हादसे के वक्त वृद्ध महिला कोलगवां थाना क्षेत्र बस स्टैंड के पास हनुमान मंदिर के बाहर सड़क किनारे बैठ कर भिक्षा मांग रही थी. हालांकि मृत महिला की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है. कोलगवां पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.(cylinder vehicle overturned in MP) (Satna gas cylinder vehicle) (Satna gas cylinder vehicle overturned) (old woman dies in Satna)