Sagar Serial Killer कुछ दिनों पहले घर से झगड़ा कर भागा था साइको किलर, गिरफ्तार होने के बाद परिजनों को पता चला कि कर दीं 4 हत्याएं - मध्य प्रदेश में सीरियल किलिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। मध्य प्रदेश के भोपाल और सागर में सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार हो गया है. आरोपी ने सागर में और भोपाल में 6 दिन में 4 चौकीदारों की हत्या करने का जुर्म कबूला है. सीरियल किलर शिवप्रसाद धुर्वे केसली विकासखंड के केकरा गांव का रहने वाला है. शिव प्रसाद के पिता खेती किसानी करते हैं, और चार भाई बहनों में शिव प्रसाद सबसे छोटा है. आरोपी करीब 8 साल से अपने गांव से बाहर है और बहुत कम अपने घर आता था. हालांकि कोरोना काल में शिवप्रसाद गुजरात से साइकिल चलाकर अपने गांव तक पहुंचा था. पिछले दिनों रक्षाबंधन के त्योहार पर आरोपी अपने घर आया था और किराने की दुकान खोलने के लिए पैसों की जिद कर रहा था. इस बात को लेकर उसने अपने पिता से भी झगड़ा किया था. उसका कहना था कि खेती की जमीन बेचकर उसे किराना की दुकान खोलने के लिए पैसे दें. पिता ने जब मना कर दिया तो फिर लड़ झगड़ कर अपने पिता से 2 हजार रुपए लेकर करीब एक हफ्ते पहले घर से भाग गया था. इसके बाद उसकी हरकत के बारे में उसके परिजनों को तब पता चला जब उनके घर पुलिस पहुंची. Sagar Serial Killer Arrested In Bhopal
Last Updated : Sep 3, 2022, 11:09 PM IST