Sagar Accident: दुर्गा विसर्जन के लिए जा रही झांकी बिजली लाइन से टकराई, देखें हादसे का वीडियो - sparks in tableau hit electric wires
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। शहर के बड़े बाजार इलाके में दुर्गा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. मोती नगर थाना इलाके के बड़ा बाजार क्षेत्र में विसर्जन के लिए झांकियां जा रही थी. तभी एक झांकी विद्युत लाइन से टकरा गई और झांकी में आग लग गई. काली कमेटी के लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग बुझाई. गनीमत ये रही कि, कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. दशहरा के बाद दुर्गा विसर्जन का सिलसिला लगातार जारी है. आज इसी कड़ी में सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र में बिहारी मंदिर के पास एक झांकी गुजर रही थी जोकि बिजली की लाइन से टकरा गई. झांकी के बिजली की लाइन से टकराते ही चिंगारियां उठने लगी और अफरा तफरी का माहौल हो गया. लेकिन दुर्गा कमेटी के लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए झांसी में लगी आग को बुझाया और तारों को ऊपर उठाकर सुरक्षित तरीके से झांकी को निकाला. हादसा करीब 5:00 बजे हुआ, जब भूतेश्वर कॉलोनी की झांकी विसर्जन के लिए जा रही थी. गनीमत यह रही कि, हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.