Rewa प्रेमी के साथ बाजार में बेटी को घूमते देख परिजनों ने खोया आपा, बालों से खींचकर, सरेआम जड़े थप्पड़ VIDEO VIRAL - Rewa girl beating Video
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। जिले में लगातार मारपीट से जुड़ी घटनाओं के वीडियो वायरल होने के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. बीते दिनों एक किशोर को निर्वस्त्र कर बर्बरता से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया था.इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसी घटना से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती को उसके परिजन बीच बाजार में पिटाई करते नजर आ रहे हैं. पुलिस की माने तो प्रेमी जोड़े को एक साथ बाजार में घूमते देख युवती के परिजनों ने आपा खो दिया और बीच बाजार ही लड़की की पिटाई कर दी. इसके बाद में युवती के प्रेमी को भी एकांत स्थान में ले जाकर जमकर पीटा गया. इसका वीडियो 2 दिन पहले वायरल हुआ था. जिसके बाद उसी मामले से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.