Rewa oath taking ceremony: पंच-सरपंच की शपथ में उल्टा लटके पीएम मोदी और सीएम शिवराज, जानें कहां का है मामला - Rewa PM CM poster video
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16034515-thumbnail-3x2-baksksksk.jpg)
रीवा। गंगेव जनपद की पताई गांव में शपथ ग्रहण के दौरान सचिव द्वारा पंचायती राज अधिनियम के विरुद्ध कार्य किए जाने के बाद जिला CEO स्वप्निल वानखेड़े द्वारा सचिव पवन कुमार पटेल को निलंबित कर दिया गया. इस कार्रवाई के बाद से कई गांवों से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें सचिवों द्वारा तय नियमों का खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा है, लेकिन पहली कार्रवाई के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ताजा मामला जिले के त्योंथर जनपद के कोरांव ग्राम पंचायत से सामने आया है. यहां पंच-सरपंच को दिलाई जा रही शपथ के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. (Rewa oath taking ceremony) वीडियो में दिख रहा है कि, पंच और सरपंच को सचिव द्वारा शपथ दिलाई जा रही है. इस दौरान सामने खड़ा एक व्यक्ति शपथ दिलाए जाने का वीडियो भी बना रहा है. सामने रखी एक टेबल पर एक उल्टा पोस्टर लटका हुआ है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज की फोटो लगी हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अपमान किया गया है. मामले को लेकर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि, इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के पुरवा और गंगेव की टेहरा पंचायत में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. (Rewa Panch Sarpanch oath taking ceremony) (Rewa PM Modi poster) (rewa CM shivraj poster) (Rewa PM CM poster video) (Rewa Panchayat Election 2022)