रेड मी मोबाइल यूजर्स सावधान ! व्यापारी की पॉकेट में रखा फोन गर्म होने से हुआ ब्लास्ट, वीडियो में देखें कैसे लगी आग - उज्जैन में मोबाइल फटने से कारोबारी झुलसा
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। फाजलपुर क्षेत्र अंतर्गत एक फुटवियर शॉप मालिक निर्मल पमनानी की जिंस पॉकेट में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया. जेब में रखा मोबाइल गर्म होने से फट गया. हादसा होने से मौके पर हड़कंप मच गया. धमाके के बाद आग लगने से व्यापारी की जींस और पैर भी जल गया. साथ ही आग बुझाने की कोशिश में व्यापारी का एक हाथ भी हल्का सा झुलस गया. जो मोबाइल फटा, वो रेडमी कंपनी का बताया जा रहा है. आनन-फानन में निर्मल को जिला चिकत्सालय लाया गया, जहां उसको प्राथमिक उपचार दिया गया है. (mobile explosion in Ujjain) (mobile explosion in ujjain businessman scorched) (redmi mobile blast in ujjain)