बड़ा हादसा टला, जलते हुए रावण के पुतले के नीचे जा बैठा विक्षिप्त युवक, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान - राजगढ़ जलते हुए रावण के पुतले के नीचे बैठा युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़। जिले के पचोर में एक युवक की करतूत ने पुलिस के होश उड़ाकर रख दिए. पचोर में दशहरे के आयोजन पर जब रावण के पुतले का दहन किया जा रहा था, ठीक उसी वक्त एक सनकी युवक जलते हुए पुतले के नीचे जा बैठा. युवक की सनक ने देखने वालों के होश उड़ा दिए. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर युवक की जान बचाई. पुलिसकर्मियों ने युवक को खींचकर दूसरी तरफ फेंका. पचोर में रावण दहन के दौरान इस नजारे को देखकर सभी लोग हैरान हैं. युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. युवक से जब पूछा गया की आखिरकार उसने ऐसा कदम क्यों उठाया तो वो कुछ नहीं बता पाया. पुलिसकर्मियों के साहसिक कदम उठाने के कारण युवक की जान बच सकी. rajgarh dussehra 2022, rajgarh policemen save man life, man sitting under burning effigy of ravana