आयुष होम्योपैथिक औषधालय में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम, लगाए गए 800 औषधीय पौधे - Collector Deepak Saxena
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंहपुर जिले में आयुष होम्योपैथिक औषाधालय में एक साथ करीब 800 औषधीय पौधों का रोपण किया गया. जिसमें आयुष विंग नरसिंहपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत ने औषधीय पौधों का पौधरोपण किया.