Panna Tiger Reserve Video: गर्मी के बीच धर्म एंड वीर नाम के शावक की अटखेलियां देख रोमांचित हो उठे पर्यटक - पन्ना में धर्म और वीर शावक
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में भीषण गर्मी में भी पर्यटक बाघों को देख रोमांचित हो रहे हैं. रिजर्व के पीपरटोला के घास के मैदान में बाघिन पी-141 के दो शावक हैं जिनका नाम है धर्म-वीर. इनकी अटखेलिया देख पर्यटक खासे उत्साहित हैं. फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि पर्यटकों को ये दोनों शावक एंट्री लेने के बाद ही आसानी से दिख जाते हैं. इससे पहले टाइगर रिजर्व में पूर्व के दो बाघ हीरा और पन्ना की जोड़ी ने भी पर्यटकों खूब आकर्षित किया था. उसी तरह इन दिनों धर्म और वीर की जोड़ी लोगो को अपनी ओर खींच रही है. 2009 में बाघ विहीन हो चुके मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में अब 70 से भी अधिक बाघ हैं. (Panna Tiger Reserve Video) (dharam and veer cubs in panna)
Last Updated : Apr 25, 2022, 4:11 PM IST