जबलपुर-सरकारी अस्पताल में 3 से 5 बजे तक ना आएं! यहां डॉक्टर नहीं है,शख्स की मौत - जबलपुर डॉक्टर की अनुपस्थिति में व्यक्ति की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। रांझी सिविल अस्पताल से एक मामला सामने आया है. जहां डॉक्टर की गैर मौजदूगी के चलते 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि अगर समय रहते इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती. मृतक का नाम राजेश भावसार है, जो वेल्डिंग की दुकान चलाता था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे शासकीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर नहीं रहते हैं, वहीं उस समय नर्स ने भी इलाज करने से मना कर दिया. करीब आधे घंटे तक इलाज के अभाव में मरीज स्ट्रेचर पर तड़पता रहा. इसके बाद उसकी मौत हो गई. मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस ने परिजनों को समझाया, तक जाकर मामला शांत हुआ. (jabalpur doctor absence man die) (old man die due to lack of treatment in jabalpur)