सड़क निमार्ण को लेकर जल सत्याग्रह पर उतरे ग्रामीण, नायाब तहसीलदार ने मामले को कराया शांत

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
नीमच। गांव मालाहेड़ा से कुणिखम्मा तक सड़क और पुलिया नहीं होने की वजह से ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. बरसात में भारी परेशानी होने की वजह से नदी के पानी में उतरकर प्रशासन से रोड और पुलिया की मांग करते हुए नारेबाजी की है. ग्रामीणों ने बताया कि सालों से हम लोग रोड की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. हमने पहले भी कई संबंधित अधिकारियों, स्थानीय विधायक को इस मामले से अवगत कराया है, लेकिन इस समस्या का हल आज तक नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमें लिखित में या मौखिक आकर कोई अधिकारी बात नहीं करता तब तक जल सत्याग्रह जारी रहेगा. सूचना पर मनासा एसडीएम पवन बारिया ने तत्काल आदेश जारी कर नायाब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी को मौके पर भेजा. जिसके बाद मामले को शांत किया गया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर सात दिन में बात नहीं सुनी गई तो वे फिर से जल सत्याग्रह पर उतर जाएंगे. Neemuch Villagers Protest, Water Satyagraha by Neemuch People, Neemuch Villagers Water Satyagraha, Neemuch Villagers Protest for Road Construction

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.