दिग्विजय पर नरोत्तम का तंज,कहा- माचिस को भेजा है आग बुझाने, आगे क्या होगा खुदा जाने - दिग्विजय सिंह पर नरोत्तम का तंज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्यप्रदेश का सियासी ड्रामा आए दिन सातवें आसमान पर पहुंच रहा है. हर दिन नई बयानबाजी, नया पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिल रहा है. बेंगलुरु में दिग्विजय सिंह के धरने प्रदर्शन को लेकर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजिय सिंह पर व्यंग कसते हुए कहा है कि माचिस को भेजा है आग बुझाने, आगे क्या होगा आग बुझाने.