Narmadapuram Bailey Bridge भोपाल नागपुर हाईवे पर बैली ब्रिज का शुभारंभ, सुगम होगा यातायात - Narmadapuram Army jawans honored
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भोपाल नागपुर नेशनल हाइवे 46 सुखतवा पर बैली ब्रिज का शुभारंभ किया गया. अब इस पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. यह मध्यप्रदेश में नेशनल हाईवे पर बना पहला बैली ब्रिज है. आर्मी की टीम के 80 जवानों की कंपनी द्वारा दिन-रात कार्य करने के बाद 3 दिन में पुल को तैयार किया है. इस ब्रिज का हर 15 दिन में मेंटेनेंस भी किया जाएगा. ब्रिज की लंबाई 93 फीट और चौड़ाई 10.5 फीट है. पुल का वजन 60 टन है. ब्रिज से 40 टन वजन के वाहन निकाले जाएंगे. बैली ब्रिज के दोनों हिस्से नदी के पुराने पुल के दोनों सिरे से जोड़े गए हैं. ब्रिज के दोनों तरफ लोहे की रेलिंग है और बीच में लोहे की मजबूत प्लेट्स लगाई गई है. ब्रिज के शुभारंभ अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस मेहता, विधायक प्रेम शंकर वर्मा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने सेना के जवानों की बटालियन का सम्मान किया. Narmadapuram Bailey Bridge