Snake Saviour: सांपों के लिए मसीहा हैं आदिल खान, कई स्नैक का कर चुकें है रेस्क्यू, देखें कैसे करते हैं लोगों को जागरुक
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। इस जिले में एक ऐसा इंजीनियर है, जो सांपों की जान बचाता है. (Snake Saviour) सांपों के संरक्षण के लिए काम करने के साथ ही सांपों को मारने वाले लोगों पर वो कानूनी कार्रवाई भी करवाता है, इसी के साथ अब तक वे 2 हजार से अधिक सांपों की जान बचा चुके हैं. पिछले लगभग 10 वर्षों से बैतूल के सारनी निवासी वाइल्डलाइफ एंड नेचर कंजर्वेशन एक्टिविस्ट आदिल खान लगातार वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं, उन्होंने साल 2019 में सारनी शहर में आए बाघ की रेस्क्यू समिति में भी आदिल सदस्य थे. यही नहीं आदिल प्रमुखता से सांपों के संरक्षण का काम भी कर रहे हैं, उनके माध्यम से अब तक दस घायल सांपों का निशुल्क इलाज भी करवाया गया है. जिसमें जहरीले कोबरा सांप से लेकर विशालकाय अजगर भी शामिल है. नाग पंचमी के दिन आदिल खान ने सांपों को लेकर कई सारी जानकारियां दीं हैं.(Adil Khan Saved snake)