Municipal Election 2022: कांग्रेस कार्यकर्ताओं से डरे पार्टी प्रत्याशी,अब हेलमेट पहनकर कर रहे हैं चुनाव प्रचार - विदिशा में हेलमेट पहनकर चुनाव प्रचार करते उम्मीदवार
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 18 से लगातार दो बार पार्षद रहे मनोज खींची को तीसरी बार भी प्रत्याशी बनाया. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और वार्ड के लोगों ने इसका विरोध किया था. इसी विरोध के दौरान कांग्रेस समर्थक एक मतदाता ने सचिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें मनोज खींची के लिए कई अपशब्द लिखे गए थे. साथ ही ये भी कहा गया कि वार्ड में प्रचार करने के दौरान सुरक्षा के साथ हेलमेट पहनकर आएं. जो भी प्रचार के लिए आएगा उनका जूते चप्पलों से स्वागत किया जाएगा. इसी बात को अनोखे तरीके से लेते हुए कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी मनोज खींची और उनके समर्थक हेलमेट पहनकर प्रचार केलिए निकले. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. (Vidisha Congress candidate campaigning wearing helmet) (Municipal Election 2022)