विजयवर्गीय ने दी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि, बोले- नेताजी के राष्ट्रप्रेम के कारण ही PM नहीं बन पाई थीं सोनिया - मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए. पूर्व सीएम की अंत्येष्टि सैफई में हुई. हालांकि आज देश के विभिन्न नेताओं ने उन्हें अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा मुलायम सिंह ऐसे राष्ट्रभक्त थे, जिनके राष्ट्रप्रेम के कारण सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाई थी. कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा मुलायम सिंह जमीनी नेता थे. उनके पास पढ़ने के लिए साइकिल नहीं थी, लेकिन फिर भी पढ़ाई करके वे शिक्षक बने. शिक्षक से जन आंदोलन की राह पकड़ कर उन्होंने मुख्यमंत्री तक का लंबा सफर किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री भी रहे, लेकिन आम जनता से हमेशा जुड़े रहे. उन्होंने कहा एक समय की बात है जब 225 सांसदों को लेकर सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री बनने का दावा किया था. उस दौरान मुलायम सिंह यादव ने यह कहकर विरोध किया था कि कि कोई विदेशी मूल का व्यक्ति भारत में प्रधानमंत्री नहीं बन सकता. इसके बाद ही सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाई. मुलायम सिंह के राष्ट्र प्रेम के कारण ही ऐसा संभव हो सका. (kailash vijayvargiya tribute) (kailash vijayvargiya tribute of up former cm) (sonia gandhi not pm because of mulayam singh )