Gwalior: अफ्रीकन चीतों की MP में लैंडिंग, देखें विमान से चिनूक हेलीकॉप्टर में शिफ्टिंग का Video - अफ्रीकन चीतों की विमान से प्लेन में शिफ्टिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले नए मेहमान अफ्रीकी चीतों का इंतजार खत्म हुआ, अब अफ्रीकन चीते देश की धरती और मध्यप्रदेश के दिल में लैंड कर चुके हैं. 70 साल बाद भारत की धरती पर अफ्रीकन चीतों में कदम रखा है, फिलहाल अभी चीते नामीबिया से ग्वालियर पहुंचे हैं, जिन्हें कूनो ले जाने के लिए विमान से चिनूक हेलीकॉप्टर में शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि इन विदेशी मेहमानों के इस्तकबाल के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी आज श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे.