MP Panchayat Election: असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर पर लगा नामांकन फार्म फाड़ने का आरोप, अभ्यर्थी ने की तहसीलदार से शिकायत - सीहोर में नामांकन फॉर्म फाड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) के नामांकन जमा करने के आखिरी दिन सेंटरों पर काफी भीड़ देखी गई. सोमवार देर रात तक नामांकन फॉर्म जमा किए गए. यहां एक अभ्यर्थी द्वारा असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर पर नामांकन फॉर्म जमा नहीं करते हुए उसे फाड़ देने का गंभीर आरोप लगाया गया है. ग्राम पंचायत कोडिया छीतू के रहने वाले महबूब ने सीहोर तहसीलदार को शिकायत कर आरोप लगाते हुए बताया कि पंच के लिए नामांकन फॉर्म वे जमा करने सीहोर जनपद सोमवार को पहुंचा था. उसने अपना फार्म अधिकारियों से चेक करवाया जहां पर उसके दस्तावेज पर हस्ताक्षर और मोहर लगा दी गई थी, लेकिन किसी वजह से वे टोकन नहीं ले पाया. रात के समय जब वे नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए गया तो कार्यालय में मौजूद एआरओ ने पहले तो फॉर्म जमा करने से मना कर दिया गया, फिर फॉर्म फाड़ कर फेंक दिया. महबूब का कहना है कि बिजली, जल और मकान टैक्स जमा कर उसने अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया, जिसमें उसके काफी रुपए खर्च हो गए. (Officer accused of tearing nomination form in Sehore)