Itarsi Railway Station : युवक ने राप्तीसागर एक्सप्रेस पेंट्रीकार में की तोड़फोड़, यात्रियों में दहशत - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में नागपुर से आने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस के पेंट्रीकार (Raptisagar Express pantry car) कोच में एक युवक ने तोड़फोड़ कर दी. इस घटना से प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर से आ रही राप्तीसागर एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के कुछ युवकों का दो लोगों के साथ विवाद हो गया. ट्रेन जब इटारसी के (Itarsi Railway Station) प्लेटफॉर्म नम्बर 3 पर आई तो एक युवक ने पेंट्रीकार में तोड़फोड़ कर सामान को नुकसान पहुंचाया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह से युवक डंडे से ट्रेन के शीशे तोड़ रहा है. आरपीएफ (RPF Itarsi)ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. युवकों का नाम आकाश और अरविंद बताया जा रहा है. वह नागपुर से इटारसी की यात्रा कर रहे थे. (Ruckus at Itarsi railway junction) (Youth vandalized pantry car of Raptisagar Express) (RPF arrested 2 people in Itarsi) (Raptisagar Express vandalism video viral)