Jabalpur fire news: रिछाई में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में भीषण आग, सिलेंडरों में हुए ब्लास्ट से सहमे लोग - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। रिछाई इंडस्ट्रीज स्थित ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में रखे गैस सिलेण्डरों में आग की वजह से ब्लास्ट हो गया, जिसकी जोरदार आवाज से लोग सहम उठे. फैक्ट्री में मौजूद चौकीदार के परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर अधारताल थाना और रांझी थाना पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंच गया. आधा दर्जन से अधिक दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं लग पाई है कि यह ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री किसकी है, लेकिन इस आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. (Fire in transformer factory in Richhai jabalpur) (Fire brigade found fire under control)