MP Heavy Rain सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए , हैदरगढ़ में बहा तिरंगे के रंग में रंगा झरना - हैदरगढ़ मिल्की वाटरफॉल तिरंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल/विदिशा। घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी के सतपुड़ा डैम के सोमवार को 7 गेट खोले गए. डैम के 7 गेट 3-3 फीट तक खोलकर तवा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. डैम से नदी में पानी छोड़ने से तवा नदी भी उफान पर आ गई है. इसकी वजह से सिवानपाट गांव में रपटे के ऊपर से बाढ़ का पानी जा रहा है. घोड़ाडोंगरी चोपना मार्ग बंद कर दिया गया है. मार्ग बंद होने से करीब 40 गांव का घोड़ाडोंगरी तहसील से संपर्क टूट गया है. विदिशा के हैदरगढ़ में बारिश के मौसम में पहाड़ों से पानी गिरता है, जिससे अत्यंत मनोरम झरने का दृश्य बनता है. इसे देखने के लिए पूरे प्रदेश के लोग उमड़ पड़ते हैं. इसे मृगन्ननाथ का झरना कहा जाता है. हैदरगढ़ के लोगों ने दूधिया झरने के एक तरफ केसरिया और दूसरी तरफ हरे रंग से झरने को तिरंगे का रूप देकर पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव की खुशी और उत्साह का संदेश दिया. Haidergarh Milky Waterfall tricolor, Satpura Dam 7 gates opened, MP Heavy Rain