Panna Road Problem विकास को तरसते गांव, सिर पर बैग, हाथ में जूता लेकर स्कूल जा रहे बच्चे - Panna latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। आजादी के 75 साल बाद भी पन्ना जिले के कई गांव सड़क विहीन हैं, बारिश के दिनों में यहां के मार्ग दलदल में तब्दील हो जाते हैं. ग्रामीणों का आवागमन ठप्प हो जाता है. कुछ गांवों का संपर्क तो पूरी तरह से टूट जाता है. कुछ गांवों में स्कूल नहीं होने से बच्चे कई किलोमीटर दलदल पार कर स्कूल जाने को मजबूर होते हैं. पन्ना विधानसभा के मजरा सलैया मंझपुरवा गांव के बच्चे बरसात के 4 माह तक सिर पर बैग, हाथों में जूते लेकर 2 किलोमीटर कीचड़ पार कर जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं. गांव के लोगों ने इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से कई बार की है, लेकिन आश्वासन के अलावा गांव के लोगों कुछ नहीं मिला.