MP Election MP: चुनाव नेताओं से क्या-क्या नहीं कराता, प्रचार छोड़ बीड़ी बनाने जमीन पर बैठ गईं विधायक रामबाई - रामबाई के बीड़ी बनाने का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। पथरिया से बसपा विधायक रामबाई के नए-नए रूप देखने को मिल रहे हैं. अब चुनाव प्रचार के दौरान वह महिलाओं के साथ बीड़ी बनाती हुई नजर आईं, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, दमोह के पथरिया में बसपा त्रिकोणीय मुकाबले में है. कांग्रेस और भाजपा को सबसे ज्यादा डर सता रहा है, तो वह बसपा का. बसपा दोनों ही पार्टियों को कड़ी टक्कर दे रही है. विधायक रामबाई परिहार दिन रात एक करके अपने प्रत्याशियों को चुनाव जिताने के लिए प्रचार कर रही हैं. वह पथरिया के वार्ड क्रमांक 14 में जब अपने प्रत्याशी हर प्रसाद अहिरवार का प्रचार करने पहुंची तो प्रचार छोड़कर बीड़ी बना रही महिलाओं के साथ जमीन पर बैठ गईं और खुद भी तेंदू के पत्ते लेकर बीड़ी बनाने लगी. वो करीब 15 मिनट तक वहीं बैठी रही और दर्जन भर से अधिक बीड़ी बनाकर महिलाओं को दिखाई. इसके बाद उन्होंने महिलाओं और उपस्थित लोगों से इस बार बसपा को वोट देने की अपील की.(MP Election 2022) (Patharia BSP MLA Rambai Unique Style) (Rambai made bedis sitting on ground) (Rambai making bidis video viral)
Last Updated : Jul 1, 2022, 2:22 PM IST