अच्छाई पर हुई बुराई की जीत, भोपाल में केरोसिन डालकर जलाया गया रावण का पुतला
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। देशभर में धूमधाम से दशहरा का त्योहार मनाया गया, लेकिन मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में दशहरा के आनंद पर बारिश ने पानी फेर दिया. लिहाजा रावण दहन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते हर साल होने वाली भीड़ भी इस बार कम रही. वहीं राजधानी भोपाल में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले बारिश में भीग गए थे. शहर के टीटी नगर दशहरा मैदान पर बारिश के चलते पुतलों पर बरसाती ढंकी गई थी. बारिश में भीगने के कारण पुतले नहीं जल रहे थे, जिसके बाद डीजल-केरोसिन डालकर पुतलों को जलाने की कोशिश की गई. जब रावण का पुतला पूरी तरह से नहीं जला तब अधूरे जले पुतलों को फिर से पटाखे रखकर जलाने की कोशिश की गई, इस बीच आतिशबाजी शुरू कर दी. mp dussehra 2022, effigy burnt of ravana by kerosene in bhopal, ravan dahan during rain in tt nagar of bhopal