Morena Girls Fight कोचिंग से बाहर निकलते ही झगड़ने लगी दो छात्राएं, बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, Video Viral - morena girls fight on road
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। स्कूल और कोचिंग सेंटर के बाहर लड़कों के बीच मारपीट तो आम बात है, लेकिन मुरैना के कैलारस में कोचिंग सेंटर के बाहर इन दिनों लड़कियों के बीच चल रहे द्वंद से रहवासी परेशान हैं. सोमवार शाम को दो लड़कियों के बीच बीच सड़क पर झगड़ा हो गया. एक दूसरे को मारते पीटते और बाल नोंचती छात्राएं सड़क पर गिर पड़ी. कुछ छात्र और राहगीर इनके बीच में सुलह करा रहे थे तो वहीं कुछ वीडियो भी बना रहे थे. यह वीडियो कैलारस एसडीओपी तक पहुंचने के बाद जांच के लिए SI प्रीति जादौन को सौंपा गया है. सड़क पर लड़कियों की आपस में मारपीट का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.