Crime Gwalior MP : फॉरेन एक्सचेंज के ऑफिस से बदमाशों ने उड़ाई ढाई लाख की करेंसी, CCTV में कैद हुए बदमाश - फॉरेन एक्सचेंज के ऑफिस से उड़ाई करेंसी
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर के इंदरगंज गंज थाना इलाके में करेंसी एक्सचेंज के लिए एक लायसेंसी शॉप पर पहुंचे दो शातिर लोगों ने दुकान संचालक को बातों में उलझा कर विदेशी करेंसी से भरा एक पैकेट पार कर दिया. जब दुकानदार ने रात में अपना हिसाब- किताब किया तो उसमें 2.38 लाख रुपए कम निकले. बदमाश वारदात करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए. (Miscreants blew currency from Foreign Exchange) (Miscreants caught in CCTV)