Mandla Diarrhea: लाफरा में डायरिया का प्रकोप, जिला अस्पताल की टीम के साथ पीएचई और राजस्व अमला पहुंचा गांव - Mandla District Hospital team Visit Lafra village
🎬 Watch Now: Feature Video
मण्डला। जिले के लफरा गांव में फैले डायरिया की जांच के लिए जिला अस्पताल की टीम के साथ पीएचई और राजस्व अमला गांव में पहुंचा, स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर यहां ग्रामीणों का उपचार किया. वहीं पीएचई विभाग के अधिकारियों ने पानी सप्लाई को दुरुस्त करने का काम शुरू किया. जांच के दौरान कुल 113 मरीज मिले, इसमें 66 डायरिया के शिकार पाए गए. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी का समुचित उपचार किया जाएगा. साथ ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.