महाकालेश्वर मंदिर में धंसी जमीन
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर, उज्जैन में मंदिर विस्तारीकरण का काम जारी है. जिस कारण मंदिर के चारों ओर खुदाई हो रही है. इस कड़ी में गुरुवार की सुबह मंदिर के सामने वाले हिस्से में अचानक मिट्टी धंस गई. जिस जगह से मिट्टी का टीला धराशाई हुआ, वहां पर विद्युत विभाग की डीपी लगी हुई थी. साथ ही अमावस्या के कारण गुरुवार को खुदाई बंद थी. अगर काम चालू होता और मिट्टी धंस जाती तो डीपी भी धराशाई होकर नीचे काम कर रहे मजदूरों को अपनी चपेट में ले सकती थी. जैसे ही इस बात की खबर मंदिर समिति को मिली, तो आनन-फानन में डीपी तक पहुंचने वाले विद्युत के तार कटवाए. इसके अलावा उस ओर जाने वाले रास्ते पर UDA की टीम को व्यवस्था में लगाया गया.